Yug Jagran

हज़रत मोहम्मद साहब की शान में अकीदत पेश की

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आस्ताना दरगाह रहमानी पर अकीदतमंदों ने कार्यक्रम का आयोजन कर अक़ीदत मंदो ने मुल्क की खुशहाली की दुआ कर हज़रत मोहम्मद साहब की शान में दुरुद पाक पढ़कर अकीदत पेश की। मण्डी समिति रोड़ स्थित हज़रत दरगाह रहमानी पर ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोविड 19 के कारण कार्यक्रम को सीमित रखा गया। गाइडलाइन का पालन करते हुए अकीदतमंदों ने हज़रत मुहम्मद (सल्ल.) की शान में दुरूद पाक पढ़कर अपनी अकीदत पेश की। इस दौरान दरगाह रहमानी पर ज़ायरीनो ने हाज़िर होकर चादर पोशी की गई। इस मुबारक मौके पर खत्म ख़्वाजगान, कुल शरीफ,नाते पाक पढ़ कर इसाले हदिया किया गया। अंत मे दुआ कराई गई। गरीब व बेसहारा लोगो को लंगर का बंटा गया। रहमानी फाउंडेशन व दरगाह के सज्जादे नशीन पीरजी अरशद रहमानी व शोऐब रहमानी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी यानी बारह वफात हमारे नबी मोहम्मद साहब के जन्म और उनकी वफात का दिन है। सभी मुसलमान इस दिन को बड़ी अकीदत से मनाते हैं। हमेशा ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर दरगाह रहमानी पर आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इस बार कोरोना की वजह से गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित कार्यक्रम किया गया। दानिश सिद्दीकी सचिव उ.प्र.अंजुम तरक़्की उर्दू ने कहा कि पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब ने दुनिया को नेकी और इंसानियत का रास्ता दिखाया। दुनिया में अमन, शांति, भाईचारा और सभी धर्मों के लोगों को प्रेम के साथ रहने का संदेश दिया है। इस दौरान रफीक़ रहमानी,नदीम रहमानी,साबिर अली खान,सज्जाद हुसैन एडवोकेट,आबिद हसन वफा, ख़्वाजा सलमान,मोहम्मद अब्बास, राफे सिद्दीकी, रय्यान सिद्दीकी मौजूद रहे।