Yug Jagran

वैक्सीन की कमी के चलते पंजाब में 18 से 45 साल के लोगों के टीकाकरण की मुहिम टली

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चंडीगढ : पंजाब में पहली मई से 18 से 45 साल के लोगों को लगने वाला कोविड का टीका वैक्सीन की कमी के चलते स्थगित करने का फैसला किया गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल यहां दी । इसके अलावा आज से प्राईवेट स्वास्थ्य सेवाओं में टीकाकरण स्थगित रहेगा। वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण 18-45 साल उम्र वर्ग की तीसरे पड़ाव की टीकाकरण मुहिम अपने तय किये प्रोग्राम के अनुसार शुरू नहीं की जा सकेगी। प्राईवेट स्वास्थ्य संस्थाओं ने अपने पास पड़ी बिना प्रयोग की वैक्सीन कल शाम केन्द्र को वापिस किये जाने से इन संस्थाओं के पास अब 45 साल से अधिक वर्ग के लिए लगाई जाने वाली खुराक नहीं बची। वैक्सीन की सप्लाई न होने के कारण 18-45 साल उम्र वर्ग को भी टीकाकरण नहीं किया जा सकता।
कैप्टन सिंह ने राज्य में कोरोना संकट में आक्सीजन की निरंतर कमी की स्थिति का जायजा लेते हुये आक्सीजन सिलंडरों की कालाबजारी, जमाखोरी या निजी लाभ कमाने या राज्य से बाहर इसकी तस्करी की किसी भी कार्यवाही के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। राज्य में लुधियाना, एस.ए.एस.नगर (मोहाली), जालंधर, बठिंडा, पटियाला और अमृतसर जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि वह आक्सीजन की उपयुक्त मात्रा और इसकी सप्लाई को नियमित करने के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं और स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। राज्य में कल एक दिन में राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 144 रही । इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकडा नौ हजार को पार कर गया है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हजार हो गयी है। हालांकि राज्य में कल तक 72 लाख से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं तथा तीन लाख से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है। कल एक दिन में 6132 नये पाजिटिव मामले सामने आने के साथ अब कुल पाजिटिव मामले तीन लाख 70 हजार से अधिक और 99 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई थी ।