चण्डीगढ़
राज्यपाल के भाषण पर भगवंत मान के बोलना शुरू करते ही कांग्रेस का सदन से वॉकआउट

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन शनिवार को जब मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्यपाल के अभिभाषण को संबोधित करने के लिए उठे तो कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाॅकआउट करने का फैसला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने का समय नहीं दिया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को दूसरों की आवाज सुनने की आदत नहीं है, इसलिए कांग्रेस विधायक सदन में वापस आ गए और नारेबाजी के बाद फिर से सदन से बहिर्गमन किया।