राजकीय सम्मान के साथ हुआ हरिनारायण चौधरी का अंतिम संस्कार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
समस्तीपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं विधान पार्षद (एमएलसी) हरिनारायण चौधरी का अंतिम संस्कार शनिवार को समस्तीपुर के जितवारपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी के किनारे मोक्षधाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। हरिनारायण चौधरी को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे अरूण कुमार चौधरी ने दी। इस मौके पर उनके परिजन और प्रशंसक मौजूद थे। गौरतलब है कि भाजपा विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी का कल रात पटना के आईजीएमएस में निधन हो गया था। वह करीब 76 वर्ष के थे। उन्होंने दो बार समस्तीपुर जिले से विधान पार्षद पद को सुशोभित किया।
वह एक बार कांग्रेस से और वर्तमान में भाजपा कोटे से विधान पार्षद बने थे। वह पहली बार वर्ष 2003 में कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में समस्तीपुर से विधान पार्षद चुने गए थे। वर्ष 2015 में वह दूसरी बार भाजपा से विधान पार्षद चुने गए। एमएलसी बनने से पहले वह समस्तीपुर नगर परिषद के उप सभापति भी रह चुके थे।