Yug Jagran

माजीसा धाम मन्दिर में श्री माजीसा माँ का जन्मोत्सव के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

माताजी को लगाया चुरमे का भोग, रात्रि में महाआरती का हुआ आयोजन

बाड़मेर। स्थानीय जूना किराड़ू. मार्ग स्थित माजीसा माँ धाम पर माजीसा माँ के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। श्री मातारानी भटियानी जी चेरिटेबल संस्थान के उपाध्यक्ष मुरलीधर संखलेचा ने बताया कि शुक्रवार भादवा सुदी सप्तमी को माताजी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोलास के साथ मनाया गया।
सचिव पवन रणधा ने बताया कि शुक्रवार प्रातः 09.00 बजे माताजी की आरती के बाद ढोल धमाके के साथ मंगल कलश शोभा यात्रा का आयोजन जैन विधापीठ से किया गया जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ माजीसा धाम पंहुचा, जिसमे सेंकड़ों महिलाओ ने सर पर कलश धारण कर डीजे की धुन के साथ नाचते गाते भाग लिया। ट्रस्ट के दिनेश सिंघवी ने बताया की प्रातः 11 बजे माताजी को चूरमा ,लड़ू व,खीर का भोग लगाया गया। संस्थान कोषाध्यक्ष सुरेश तेजमालता ने बताया की गायक कलाकार गौरव मालू द्वारा माताजी के जन्मदिवस पर भजनो की प्रस्तुतिया दी गई व माताजी को भोग लगाने के बाद प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमे माताजी के सेंकड़ों भक्त शामिल हुए।
इस पावन अवसर पर माजीसा धाम के सभी कार्यकर्ता व सेंकड़ों भक्तो ने माँ के दरबार में अपनी हाजरी लगाकर खुशहाली की मंगल कामना की। जन्मोत्सव के दिन मंदिर में पुरे दिन रेलमपेल रही। रात्रि में माजीसा माँ की महाआरती का आयोजन हुआ, महाआरती का लाभ विक्रमकुमार शंकरलाल छाजेड़ जसाई वालो की ओर से लिया गया।