युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ड्रग्स बेचने वाले एक युवक का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर सरकार की सवाल उठाया। वीडियो शेयर करते हुए सी.एम. भगवंत मान और दिल्ली के केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा एस.टी.एफ. की रिपोर्ट तथा माननीय हाईकोर्ट ने कई मौको पर देखा है कि नशा तस्करों, पुलिस तथा राजनीतिज्ञों में गठजोड़ है। इस वीडियो में एक युवक रेलवे ट्रैक पर बैठ कर नशा खुलेआम नशा बेच रहा है। जानकारी के अनुसार जहां सिद्धू अपनी अनुशासनहीनता के लिए कांग्रेस हाईकमान के गुस्से का सामना करना पड़ा है वहीं लगातार माइनिंग तथा ड्रग माफिया के खिलाफ प्रभू सरकार खिलाफ मोर्चा खोल रहे थे। मंगलवार को उन्होंने श्आपश् सरकार पर खनन माफिया में सक्रिय होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा था कि मान की सरकार में भी अवैध खनन चल रहा था और लोगों को 22,000 रुपए में रेत की ट्रॉली मिल रही थी। उन्होंने सरकार को 600 यूनिट मुफ्त बिजली देने की भी मांग की। 600 यूनिट के बाद जो भी बिल बने, सरकार उसे वसूल करे।