चंडीगढ़ निगम सदन की बैठक में हंगामा, मेयर सरबजीत कौर गयीं सदन से बाहर, धरना दे रहे विपक्षी पार्षदों को पुलिस ने बाहर निकाला

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़/पंचकूला : नगर निगम चंडीगढ़ के सदन की बैठक शुरू होते ही हंगामा हो गया है। निगम चुनाव के बाद नए साल की इस पहली बैठक में पार्षदों ने सदन में मेयर मानने से इनकार कर दिया। बैठक में मेयर सरबजीत कौर ने जैसे ही प्रक्रिया शुरू करने की बात की तो आप पार्टी के 14 पार्षदों व कांग्रेस पार्षदों ने यह कहते हुए हंगामा किया कि सरबजीत कौर पार्षदों के बीच में आकर बैठ जाएं। इसके साथ ही पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना है कि मेयर चुनाव को लेकर याचिका हाईकोर्ट में है। निगम की बैठक में हंगामा जारी रहने के बाद मेयर सदन से बाहर चली गयीं। सीनियर डिप्टी मेयर दलीप शर्मा ने इसके बाद हाउस की कमान संभाली। हंगामा कर रहे पार्षदों ने कमिश्नर आनंदिता मित्रा की भी नहीं सुनी। इसके बाद सदन में मार्शलों को बुलाने की तैयारी कर ली गयी थी। मामला शांत न होने पर निगम सदन में पुलिस बुलाई गयी और बैठक में धरना दे रहे पार्षदों को बाहर निकाला गया।