कोरोना के विरुद्ध हमारी जंग पूरी ऊर्जा के साथ जारी है: सतीश पूनिया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर : राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध हमारी जंग पूरी ऊर्जा के साथ जारी है। हम मजबूती के साथ लड़ेंगे और उसे परास्त करने में अवश्य सफल होंगे। डा पूनियां ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर के चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण के दौरान चिकित्साकर्मियों का हौंसला अफजाई करते हुए यह बात कही। उन्होंने निरीक्षण कर उपचार संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वह रोगियों की सेवा और उपचार के लिए संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग पूरी ऊर्जा के साथ जारी हैं हम उसे परास्त करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अचरोल, चंदवाजी, रुण्डल, मानपुरा, चैंप एवं बगवाड़ा के समस्त स्वास्थ्यकर्मी कोरोना के खिलाफ इस जंग में अग्रणी पंक्ति में खड़े होकर अपने दायित्व का निर्वह्न कर सकारात्मकता के साथ आमेर परिवार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें साधुवाद दिया।