युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। भारतीय अंबेडकर लोक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज बिरला द्वारा डिप्टी सीएम आवास पर अघोरी गुरु कालिदास महाराज को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में ज्वायनिंग कराई गई और सामाजिक मुद्दों पर डिप्टी सीएम से वार्ता की गई और अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रखे जाने पर बधाई वआभार व्यक्त किया गया साथ मे मौजूद रहे। गुरु द्वारिका प्रसाद पांडे जी अमित कुमार घावरी समाज सेवी जोगिंदर प्रधान जी श्री राजपाल वैद जी केशव जी आदि।